ऋषिकेश से 680 श्रद्धालु हुए तीन धाम को रवाना
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में रुके करीब 680 तीर्थयात्री शनिवार को परिवहन निगम की 27 बसों से तीन धामों के लिए रवाना हुए। इस दौरान रोडवेज डिपो के बुकिंग काउंटर पर खासी भीड़ रही। चारधाम यात्रा के शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ने से यात्रा में विभिन्न परिवहन कंपनियों की बसें कम पड़ गई। इस स्थिति में उत्तराखंड परिवहन निगम संकट मोचन बनकर आगे आया। बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को परिवहन संबंधी दिक्कत नहीं हो इसके लिए निगम के विभिन्न डिपो से बसों की व्यवस्था कर चारधाम यात्रा में उतारा गया। यही वजह है कि 3 मई से ऋषिकेश रोडवेज डिपो की बसें बदरीनाथ, केदारनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही हैं। शनिवार को भी बसों की कमी के चलते ऋषिकेश में रुके 680 तीर्थयात्री परिवहन निगम की बसों से तीन धाम के लिए रवाना हुए। ऋषिकेश डिपो के सहायक प्रबंधक पीके भारती ने बताया कि 11 बसों से 374 यात्री बदरीनाथ धाम, 272 यात्री केदारनाथ आठ बसों में और एक बस से 34 तीर्थयात्री गंगोत्री रवाना हुए हैं।