सेना भर्ती रेली शुरू करने एवं आयु में छूट देने की मांग
रुद्रपुर
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने सेना भर्ती रेली शुरू करने एवं आयु में छूट देने की मांग की है। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया के नेतृत्व में संगठन से जुड़े लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण सेना द्वारा सेना रैली भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। जिसको आज दिन तक शुरू नहीं किया गया है। जिस कारण लगातार भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल टूट रहा है। इतना ही नहीं दो वर्षों से भर्ती न होने के चलते कुछ युवा ओवरएज भी हो चुके हैं। जिनको भर्ती के आयु वर्ग में छूट दिया जाना अति आवश्यक है। आंदोलनकारियों ने तत्काल भर्ती रैली आरंभ करने की मांग की है। इस मौके पर गिरीश चंद्र पांडे, होशियार सिंह, राज कपूर, रमेश लाल आदि मौजूद थे।