सूखीढांग में मलबा गिरने से पांच घंटे बंद रहा एनएच
चम्पावत
सूखीढांग के समीप मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पांच घंटे बंद रहा। इधर स्वाला में भी सड़क में मलबा गिर गया। इससे यहां एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। सड़क बंद होने से सैकड़ों यात्री जाम में फंस गए। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऑलवेदर रोड के लगातार बंद होने से चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑलवेदर रोड चम्पावत और पिथौरागढ़ के लोगों के लिए लगातार मुसीबत बन रही है। रविवार को एनएच में एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सूखीढांग के समीप आठवां मील के पास एनएच में तड़के चार बजे बड़ी मात्रा में मलबा और पेड़ गिर गए। इससे यहां से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इसके करीब एक घंटे बाद स्वाला के समीप भी पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क में गिर गया। एनएच खंड ने दोनों स्थानों से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। स्वाला में करीब एक घंटे के बाद सुबह छह बजे मलबा हटा लिया। लेकिन सूखीढांग में एनएच में गिरे मलबे और पेड़ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां सुबह करीब पौने दस बजे किसी तरह से मलबा और पेड़ हटाया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। सड़क बंद होने से सैंकड़ों वाहन और यात्री जाम में फंस गए। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।