डीएवी में तीसरी वेटिंग लिस्ट जारी,19 तक दाखिले
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में तीसरी वेटिंग लिस्ट भी जारी हो गयी है। इसके लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गई है। प्राचार्य केआर जैन ने बताया कि 19 सितंबर सभी मेरिट सूची के लिए शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि होगी । इसके बाद जरूरत के अनुसार अगली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।इसमे सभी छात्र-छात्राओ को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित समय पर कमेटी के सामने उपस्थित होना होगा।