पीएलवी ने डोर टू डोर पहुंच लोगों को किया जागरूक
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पैरा लीगल वॉलिटियंर विजय कुमार ने तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैटा बड़ोली में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पीएलवी ने डोर टू डोर पहुंच लोगों को कानूनी जानकारी दी। इसके अलावा समाज कल्याण, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास में आम जनता के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को समाज कल्याण से प्राप्त होने वाली पेंशन के बारे में बताया।