हरिद्वार महोत्सव के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए हरिद्वार महोत्सव की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर 5 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले हरिद्वार महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को महोत्सव के आयोजन के लिए गठित की जाने वाली विभिन्न समितियों का तीन दिन में गठन करने,  महोत्सव स्थल-ऋषिकुल मैदान में मंच एवं स्टालों के निर्माण तथा पूरे क्षेत्र की लाइटिंग व्यवस्था आदि में आने वाले अनुमानित खर्च के सम्बन्ध में भी दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने हरिद्वार महोत्सव के नाम से वाट्सअप गु्रप बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर महोत्सव की तैयारियां समय से पूरे करने के निर्देश भी दिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीरसिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कुमार खगेन्द्र, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, सचिव रेडक्रास डा. नरेश चौधरी, आरएम सिडकुल गिरधर रावत, महाप्रबन्धनक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराणी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, एई एचआरडीए पंकज पाठक, डीएयूडी राजीव कुमार वर्मा, दीपक चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *