बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव को लेकर हुई बैठक आयोजित
ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के दिसंबर में प्रस्तावित वार्षिक चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता खुशहाल सिंह कलूड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी नवीन रावत को चुना गया है। दीपावली के बाद एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। सोमवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में वार्षिक चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें मतदान से लेकर मतगणना आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से दिसंबर 2022 में प्रस्तावित वार्षिक चुनाव के लिए खुशहाल सिंह कलूड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी, राजीव खेड़ा को चुनाव अधिकारी और नवीन रावत को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव समिति में अधिवक्ता ऋषि अंथवाल, मनीष कुमार बिजल्वाण को चुना गया। मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, महासचिव सुनील नवानी, उपाध्यक्ष पुष्कर बंगवाल, सयुंक्त सचिव शरद सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सेमवाल, आडिटर मोहित शर्मा, शीशराम कंसवाल,जय सिंह रावत , चौधरी ओंकार सिंह, गजेंद्र जोशी ,पीडी त्यागी, असीम रस्तोगी , सुभाष भट्ट , फरजाना, मुकेश शर्मा, स्वरूप सिंह खरोला, राकेश कंडवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक लोहनी, राजेश मोहन,भूपेंद्र कुकरेती, एलपी सेमवाल, मोहन पैन्यूली, सीबी हटवाल, पवन शर्मा, पवन कुमार, प्रदीप पयाल, लक्ष्मी प्रकाश बहुगुणा, यतेंद्र थपलियाल, ऋतु भट्ट, अजय ठाकुर, अमित वत्स, भूपेन्द्र शर्मा, मीनू गोयल, बबीता, सुशील गौड, संजय कंसवाल,लाल सिंह मटेला, कपिल शर्मा, राकेश पारछा, राज कौशिक, रामाशंकर, आशीष बहुगुणा, मनोज पंवार, जितेंद्र लखेड़ा आदि मौजूद रहे।