मुरादाबाद में आ सकेंगी जीवन रक्षक आक्सीजन एक्सप्रेस

मुरादाबाद

संकट की घड़ी में जीवन रक्षक आक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी है। मुरादाबाद में अब आक्सीजन एक्सप्रेस आ सकेगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने मालगोदाम के प्लेटफार्म संग रैंप को तैयार कराएगा। इससे मालगोदाम से आक्सीजन टैंकरों की अनलोडिंग होगी। रेल प्रशासन ने रामपुर रोड पर मालगोदाम को चिह्नित किया है। ट्रक के आने जाने के लिए रैंप बनाने के लिए मुरादाबाद के इंजीनियरिंग व अन्य विभागीय अधिकारियों ने साइट विजिट की। रेल अफसरों ने मालगोदाम में यार्ड का जमीनी मुआयना भी किया। रैंप आदि बनाने का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा।
कोविड के मरीजों के लिए जीवनदान बनी आक्सीजन की किल्लत से तमाम लोग परेशान है। महंगी कीमत देकर भी एक आक्सीजन सिलेंडर का बंदोबस्त नहीं हो रहा है। कोविड अस्पताल बने प्राइवेट अस्पतालों का हाल बेहाल है। आक्सीजन की कमी का असर सरकारी अस्पतालों में है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पसीना बहाना पड़ रहा है।
रेल विभाग का कहना है कि मुरादाबाद रेल अफसरों ने आक्सीजन एक्सप्रेस के लिए उचित प्लेटफार्म व रैंप से तीन स्टेशनों को चिह्नित किया था। बरेली, रुड़की व डंढेरा स्टेशनों पर आक्सीजन एक्सप्रेस को लाया जा सकेगा। रविवार को भी झारखंड के बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस को बरेली लाया गया। पर रेलवे ने महामारी की आपदा में मंडल मुख्यालय पर आक्सीजन एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी की है। रविवार को रेलवे के इंजीनियरिंग व यातायात विभाग ने मालगोदाम का मुआयना किया। एक्सप्रेस से टैंकर यहां से ट्रक से उतारे या लोड किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *