महामारी में ऐरोन संस्था ने लोगों की मदद के लिए कमर कसी
सहाररनपुर
आज जहां पूरा भारत जानलेवा रूप ले चुका कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हर किसी को अपने परिवार की चिंता सता रही है ऐसे में ही हमारी शहर की एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के हीरोस अपनी कमर कस चुके हैं वैसे तो पिछले वर्ष भी एरोन एजुकेशन वेलफेयर संस्था द्वारा हजारों परिवारों को राशन और मेडिकल संबंधित सेवाएं दिन-रात उपलब्ध कराकर एक मिसाल कायम की थी, संस्था अध्यक्ष रश्मि ट्रेंस ने बताया कि हम लोग ऑक्सीजन सिलेंडर मास्क सैनिटाइजर विटामिन डी विटामिन सी जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं मुख्य उद्देश्य क्योंकि ऑक्सीजन का बहुत ही ज्यादा अभाव होने के कारण और पेशेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण संस्था जिन्हें बहुत इमरजेंसी है उनकी जान बचाने के लिए बैकअप देने का काम करेगी ऐसे में किसी व्यक्ति को सांस नहीं आ रहा हूं और हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए भी 3 से 4 घंटे का समय लग रहा है तो तुरंत संस्था द्वारा उस व्यक्ति को ऑक्सीजन देने का कार्य युद्ध स्तर पर करा जाएगा। जिससे कि इस बीच उस व्यक्ति की जान बच सके। संस्थापक औस्विन टेरेंस उपाध्यक्ष राहुल गुरुदेव सचिव खेमचंद सैनी कोषाध्यक्ष शशांक जैमिनी व गीता चैहान ने मिलकर एक जगह जाकर मानव हित में सेवा प्रदान की। एरोन संस्था की पूरी टीम इस महामारी में अपना योगदान देती रहेगी।