सारथी फाउंडेशन समिति ने बांटे कपड़े के थैले
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति ने सोमवार को पलक बैंक्वेट हॉल में 50 लोगों को कपड़े के थैले बांटे। वार्ड 48 की पार्षद गीता बल्यूटिया व पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। संस्थापक ज्ञानेंद्र जोशी, अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, उमेश सैनी, गिरीश लोहनी, राधा चौधरी, नीलू नेगी, दीप्ति चुफाल, दीक्षा पांडे, आनंद आर्य, देवीदत्त सुयाल, भावना पांडे, हेमा जोशी, रंजना जोशी, गीता बेलवाल मौजूद रहे।