चाकू समेत युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने चाकू समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी के अनुसार, गुरुग्राम को जाने वाली सड़क पर तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उसके पास चाकू बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम उज्जवल दास निवासी टैगोर नगर बताया। बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल चोरी करता है। एक दिन पूर्व वह मोबाइल की दुकान में चोरी के लिए गया था। लोगों के आने के कारण वह छत के रास्ते कूदकर भाग गया था। इसमें वह चोटिल भी हो गया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।