एसटीएच में हंगामा कर रहे युवक ने माफी मांगी
हल्द्वानी। रेडियोलॉजी विभाग में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट काउंटर का शीशा तोड़ दिया। बाद में हंगामे कर रहे युवक के परिजनों ने माफी मांगते हुए नया शीशा लगा दिया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार रानीखेत निवासी हिमांशु सोमवार सुबह अल्ट्रासाउंड की डेट लेने के लिए रेडियोलॉजी विभाग के रिपोर्ट काउंटर में पहुंचा। इस दौरान का अल्ट्रासाउंड की डेट को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसके बाद उसने काउंटर का शीशा तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एसटीएच के गार्ड मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में आरोपी के परिजनों ने मामले में माफी मांगते हुए टूटे हुए शीशे को ठीक करा दिया। अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।