टीकाकरण निरस्त किए जाने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने घरों के सामने बैठकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध
महासमुंद,
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर व महासमुंद भाजयुमो जिला अध्यक्ष के आदेश पर टीकाकरण निरस्त किए जाने के निर्णय के खिलाफ शुक्रवार को भाजयुमो के पदाधिकारियों ने अपने-अपने घर के सामने एक दिवसीय धरना देकर टीकाकरण जल्द शुरू करने की मांग की है । महासमुंद ब्लॉक के भाजयुमो के नरेश नायक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका 1 मई से लगना था, लेकिन टीकाकरण को अचानक निरस्त कर दिया गया । हम युवाओं के लिए बहुत दु:ख की बात है कि छत्तीसगढ़ पहला सा राज्य है जहां प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के साथ कहीं न कहीं भेदभाव कर रही है । युवाओं के लिए इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सरकार की करनी और कथनी में पहले भी युवाओं को धोखा मिला है । इस प्रकार से पहले बेरोजगारी भत्ता के नाम पर प्रदेश सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है, उसी प्रकार अब पुन: वैक्सीनेशन के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है । इसे सरकार के गलत निर्णय के विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने घर के बाहर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए धरना देकर इस टीकाकरण को स्थगित किए जाने के विरोध पर आज का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाए ।