कर्णप्रयाग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर थिरके लोग
चमोली। नगर मुख्यालय में संचालित उमा देवी जूनियर हाईस्कूल का 28वां वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान नौनिहालों ने श्रीनंदा देवी राजजात की झांकी सहित माधो सिंह भंडारी मनमोहक और शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति दी। रविवार दोपहर को आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत दीपप्रज्जवलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ हुई। इसके बाद बच्चों द्वारा झुमैलो, गढ़वाली जागर, जौनसारी सहित लोक संस्कृति पर आधारित गीत और नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य मनीष डिमरी ने बताया कि विद्यालय से पढ़े हुए कई छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में वरीयता सूची में स्थान बनाया है। इस अवसर पर प्रतिभागी एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह, देवराज रावत, मनोरमा नैनवाल, कैलाश कंडारी, आदित्याराम बहुगुणा, हर्षवर्धन खाली, चेतन मनोड़ी आदि मौजूद थे।