कोरोना संक्रमण के दौर में मीटर रीडरों ने काम से किया इंकार
मुरादाबाद
बिजली मीटरों की रीडिंग का काम टीएसएस कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। कोरोना काल में लगातार बिगड़ रहे हालात के चलते मीटर रीडरों ने रीड़िग के काम बंद कर दिए है। इधर तीन दिन पहले अपर मुख्य सचिव ने निदेशक पावर कारपोरेशन और सभी डिस्कॉम के अधिकारियों से मीटर रीडर को रीडिंग को भेजने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सभी जिले के डीएम से बात करके मीटर रीडरों की सूची देकर उनके कर्फ्यू पास जारी कराने को कहा जिससे काम के दौरान कोई दिक्कत न हो। मुख्यालय के निर्देश पर एसई और एक्सईएन ने मीटर रीडरों की सूची तैयार करा डीएम आफिस पास के लिए भेज दी है। इसमें डिवीजन वन में 30 टू में 29 और डिवीजन तीन में 31 के पास बनने गए हैं। वहीं दूसरी ओर कई मीटर रीडरों ने संक्रमण के इस दौर में रीडिंग का काम अभी शुरू न कर पाने की बात कंपनी अफसरों से कही है। ऐसे में मीटर रीडरों से ऐसे हालात में काम कराना मुश्किल हो गया है। एक्सईएन ललित चौहान ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर डीएम आफिस में मीटर रीडर के लिए कर्फ्यू पास की सूची भेजी गई। आगे का फैसला उच्चाधिकारी लेगें।