1.42 करोड़ जुर्माना न देने पर कुर्क होंगे पांच स्टोन क्रशर
हरिद्वार। जुर्माने के करीब 1.42 करोड़ रुपये जमा न कराने पर हरिद्वार के पांच स्टोन क्रशर को कुर्क कर दिया जाएगा। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने जुर्माने का पैसा जमा न कराए जाने पर पांच स्टोन क्रशर की कुर्की के आदेश तहसील प्रशासन को दिए हैं।
एसडीएम ने बताया कि ओमकेलावीर स्टोन क्रशर (पीली) पर जुर्माने के रूप में 1964130 रुपये की वसूली, कुमार स्टोन क्रशर रानीमाजरा पर 1756332 रुपये की वसूली, बजीर स्टोन क्रशर भोगपुर पर 5377630 रुपये की वसूली, लक्ष्मी नारायण स्टोन क्रशर शाहपुर शीतलाखेड़ा पर 3983115 रुपये की वसूली और गंगा स्टोन क्रशर बाडिटिप 1204280 रुपये की वसूली की जानी है। इसके अतिरिक्त दो बकायेदार को राजस्व हवालात में बंद किया गया है। इन पांच स्टोन क्रशर पर छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया था, लेकिन नोटिस जारी करने के बाद भी समय से जुर्माने की धनराशि जमा न कराए जाने पर इन स्टोन क्रशर के कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं। तहसीलदार, नायब तहसीलदार व सभी संग्रह अमीन को वसूली में प्रभावी करवाई करने के आदेश दिए गए है।