धारी देवी मूर्ति के मूल स्थान पर शिफ्टिंग से खुशी
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां धारी देवी की मूर्ति के मूल स्थान के ठीक ऊपर विराजमान होने को लेकर स्थानीय भक्तों में खुशी है। 28 जनवरी को मूर्ति मूल स्थान पर शिफ्ट कर दी जाएगी। इस बात को लेकर भक्तों ने खुशी जताई है। कहा कि मां की अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनी रहती है। करीब 10 साल बाद मूर्ति अपने मूल स्थान के ठीक ऊपर शिफ्ट हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं धर्मावलम्बी एसपी कपरुवान, जीएस भट्ट, शांति भट्ट, सुरेंद्र रावत, कालिका प्रसाद सेमवाल, शकुंतला नौटियाल आदि ने कहा कि धारी देवी उत्तराखंड ही नहीं देशभर में विख्यात है। सिद्धपीठ होने के कारण यहां सालभर लाखों भक्त मन्नतें मांगने आते रहते हैं। मां की सभी भक्तों पर निरंतर कृपा रहती है। 10 साल बाद मां धारी अपने मूल स्थान के ठीक ऊपर विराजमान हो रही है इससे भक्तों में खुशी है।