टैक्सी यूनियन ने किया आरटीओ अल्मोड़ा का सम्मान
अल्मोड़ा। अब कुमाऊं मंडल में भी नौ वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों के हस्तांतरण और वाहनों को कुमाऊं के परमिट भी आवंटित किए जाएंगे। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं की तरफ से इसके लिए संघर्ष किया जा रहा था। आदेश जारी होने पर महासंघ पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा के संभागीय परिवहन परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह का सम्मान किया। सम्मान समारोह में कुमाऊं महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, महासचिव नवल किशोर संगरक्षक भरत भूषण, महेश बोरा, कोषाध्यक्ष दिवान सिंह राणा, दीपक चौधरी, गणेश बिष्ट, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।