यातायात के लिए एक बार फिर चला पुलिस का अभियान
बागेश्वर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने चेकिंग अभियान चलाया। गुरूवार को पुलिस ने एसबीआई तिराहा, भराड़ी रोड,तहसील रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हैलमेट दोपहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज वाहन से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहनों के चालान किए, वही कोतवाल नेगी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है।उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।