सीडीओ ने किया दारमा, चौदास, व्यास घाटी का हवाई सर्वेक्षण
पिथौरागढ़
सीडीओ अनुराधा पाल ने दारमा, व्यास व चौदास घाटी का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान व्यास घाटी से टीकाकरण टीम को भी वापस लाया गया। सीडीओ ने धारचूला पहुंचकर तीनों घाटियों में राशन व अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की जानकारी ली। सीडीओ ने दारमा, व्यास व चौदास घाटियों को जोडऩे वाली सडक़ खोलने के कार्यों की जानकारी लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान वे व्यास घाटी में टीकाकरण पूरा कर चुकी टीम को अपने साथ धारचूला वापस लाईं। धारचूला में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी चित्रा रौतेला से दारमा, चौदास, व्यास घाटियों में हो रही खाद्य आपूर्ति की जानकारी ली। इसके बाद वे दारमा घाटी के ढाकर गांव हेली से रवाना हुई। ढाकर से 10 किमी दुग्तु गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और बीएडीपी के तहत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।