मोटर मार्ग विवाद को लेकर घनसाली एसडीएम ने की सिलयारा के ग्रामीणों संग बैठक

नई टिहरी। घनसाली के सिलयारा-नव जीवन आश्रम के लिये स्वीकृत तीन किमी. मोटर मार्ग के विवाद को हल करने के संबंध में एसडीएम केएन गोस्वामी की अध्यक्षता में सिलयारा गांव के सामुदायिक स्थल में संबंधित विभागों और ग्रामीणों की बैठक हुई। ग्रामीण गांव के ऊपर से सड़क मार्ग निर्माण का विरोध कर रहे हैं। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सिलयारा गांव के ऊपर से नव जीवन आश्रम के लिये स्वीकृत सड़क निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहें हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में किये गये सर्वे को बदलकर अन्य जगह से सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीण छविराम जोशी,सच्चिदानंद जोशी तथा महिलाओं ने कहा कि वर्ष 1989 से ग्रामीण आपदा की मार झेल रहे हैं,आपदा के कारण कई परिवार पलायन कर चुके है। सड़क निर्माण से ग्रामीणों द्वारा रोपित संरक्षित प्रजाति के हजारों बांज के पेड़ सड़क के दायरे में आ सकते हैं,साथ ही पेयजल स्रोत भी प्रभावित हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह से सड़क का निर्माण किया जाना है वह सिंसेटिव जोन है, जिसके ऊपर दरारें पड़ी है। सड़क निर्माण से गांव को भी खतरा पैदा हो सकता है। सिलयारा के नवजीवन आश्रम के लिये गांव के ऊपर सड़क निर्माण किया जाऐगा, लेकिन ग्रामीण आपदा, जल,जंगल, जमीन को बचाने के लिए उक्त स्थान से सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व में सिलयारा में डीएम से भेंट कर सड़क का सर्वे बदलने की मांग की है। बैठक में एसडीएम ने गांव के ऊपरी क्षेत्र का जियोलाजिकल सर्वे कराने एवं वैकल्पिक साईड तलाशने के लोनिवि को निर्देश दिये हैं। बैठक में लोनिवि ईई जगदीश खाती, तहसीलदार एलएस नेगी, एसडीओ राखी जुयाल, रेंजर प्रदीप चौहान,बीडीओ सतीश बडोनी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *