डीएम के आश्वासन पर तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का धरना समाप्त
नई टिहरी। डीएम डा सौरभ गहरवार शनिवार को ग्राम सभा तल्ला उप्पू पहुंचे। यहां पर डीएम ने बीते 53 दिनों से पूर्ण विस्थापन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर पुर्नवास संघर्ष समिति के बैनर तले बैठे ग्रामीणों को सकारात्मक समाधान का भरोसा दिलाये हुए धरने को समाप्त करवाया। धरने पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीएम गहरवार ने कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर 2019 में केन्द्र सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें कुछ आपत्तियां लगी थी। कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन की मांग को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में भी रखा गया है। जिस पर मंत्री ने ग्रामीणों की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से वार्ता करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री से बात कर ग्रामीणों की मांग का समाधान करवाया जायेगा। ग्राम सभा तल्लू उप्पू की सिंचित भूमि डूब क्षेत्र में आने के कारण विशेष ग्राम केस में प्रस्तावित करते हुए पात्रता निर्धारित करने के लिए सर्वे कर सूची तैयार की जायेगी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के माध्यम से केन्द्र सरकार में रखकर सकारात्मक समाधान किया जाएगा। जिसके लिए कुछ समय लगना वाजिब है। पुर्नवास कार्यालय मामले में जो भी कार्यवाही करेगा। उससे प्रधान को अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर एसई पुर्नवास आके गुप्ता, ईई पुर्नवास डीएस नेगी, खेम सिंह चौहान, प्रधान सुशीला चौहान मौजूद रहे।