बड़ी लिंचौली में यात्रियों को मिलेंगी इस बार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस बार पूर्व के अनुभवों से सीख लेते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़ी लिंचौली में स्पेशलाइज स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। बीते साल की यात्रा को देखते हुए बड़ी लिंचौली को यात्रा मार्ग का मध्य मानते हुए यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जुटाने की योजना बनाई गई है। अभी तक बड़ी लिंचौली में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड व्याय की तैनाती हुआ करती थी किंतु इस बार स्वास्थ्य विभाग इसमें बदलाव करने की योजना बना रहा है। यहां स्पेशल सर्विस उपलब्ध की जाएगी जिसके लिए दिन-रात यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। जरूरी दवा, उपकरणों के साथ ही यहां इस बार एक फिजिशियन की तैनाती होगी। जबकि पूर्व में यहां फिजिशियन नहीं था। इसके साथ ही दो डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट के साथ ही वार्ड व्याय भी तैनात रहेगा। यात्रा में आए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने और यात्रा के दौरान मृत्यु संख्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष तैयारी कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चन्द्र मार्तोलिया ने बताया कि बड़ी लिंचौली को इस बार स्पेशलाइज सर्विस के रूप में स्थापित किया जाएगा। फिजिशियन के रूप में विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ ही दो डॉक्टर तैनात होंगे। ताकि यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *