बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का जोशीमठ में विरोध
चमोली। देहरादून में भर्ती घोटाले के खिलाफ आवाज उठा रहे बेरोजगार युवा आन्दोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का जोशीमठ नगर के लोगों ने विरोध किया है। जोशीमठ मुख्य बाजार में छात्रों एवं बेरोजगार युवाओं ने नगर में जुलूस प्रर्दशन कर सरकार एवं पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में श्रीनगर कैंपस के एनएसयूआई अध्यक्ष वैभव सकलानी, पीजी कालेज जोशीमठ के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सती, ललित थपलियाल, अनुज राणा, बलराम भट्ट आदि शामिल रहे।