युवक ने फांसी लगा जान दी

रुद्रपुर

पहाड़ी कॉलोनी में रहने वाले अल्मोड़ा के एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मूल रूप से अल्मोड़ा के रणकिला गांव निवासी बुजुर्ग रेवती देवी बाजपुर में पहाड़ी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। बीते चार दिन पहले रेवती के दो बेटों ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद रेवती श्रीरामभवन धर्मशाला में रह रही थी। बीती रात उसका छोटा बेटा अर्जुन (25) जो पेशे से ड्राइवर है उसके पास आया और रात को वहीं रुक गया। सुबह करीब 6 बजे रेवती उठीं तो देखा अर्जुन पंखे से लटका हुआ था। यह नजारा देख रेवती बेहाश हो गई। वहीं मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रेवती ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नशे का आदी था। बीती रात भी वह नशे में धुत होकर आया था। सुबह उठकर देखा तो वह पंखे से लटका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *