नशे में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी जीवन सामंत ने केमू स्टेशन माल रोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब के नशे में स्कूटी चलाने वाले हिम्मत साही पुत्र नर बहादुर साही, निवासी नगरपालिका लालू, जिला कालिकोट, नेपाल हाल कोसी अल्मोड़ा को नशे में की हालत में स्कूटी चलाता पाया गया। मौके पर पुलिस ने स्कूटी सीज कर आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।