मकान बेचने की डील कर 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में केस दर्ज
देहरादून। मकान बेचने की डील कर दस लाख रुपये हड़पने के आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मोनू निवासी कुड़कावा, डोईवाला की तहरीर पर सोनिया धरना पत्नी अवतार सिंह निवासी निवासी मोहिनी रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कहा कि महिला ने अपना मकान बेचने की डील पीड़ित से की। रकम लेकर मकान किसी अन्य को बेच दिया गया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है