राज्य सूचना आयुक्त ने किया नगर निगम का निरीक्षण
हरिद्वार। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट शनिवार को हरिद्वार नगर निगम पहुंचे। नगर निगम पहुंचकर योगेश भटट से सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। राज्य सूचना आयुक्त ने हरिद्वार नगर निगम में सूचना के अधिकार संबंधी जानकारी एवं शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया से खुश दिखाई दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामने आई कुछ खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश भी जारी किए। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने रिकार्ड रुम, कर अनुभाग, स्वास्थ्य अनुभाग, निर्माण अनुभाग समेत सभी नगर निगम के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान सूचना आयुक्त ने सभी अनुभागों के अभिलेखों की बारिकी से जांचकर अनुभाग के अधिकारियों से दस्तावेज संबंधी जानकारियों को भी पूछा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, अधिशासी अभियंता रचना पयाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कार्यवाहक कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत भटट आदि मौजूद रहे।