ज्वालापुर में बिजली गुल रहने से एक लाख की आबादी रही परेशान
हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर में बारिश के दौरान बिजली गुल होने से करीब एक लाख की आबादी परेशान रही। शुक्रवार रात के समय दो घंटे और शनिवार सुबह ऊर्जा निगम ने चार घंटे बिजली की कटौती की। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण फीडर ब्रेक डाउन होने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे ज्वालापुर की प्रथम डिवीजन में बिजली गुल हो गई। दोपहर दो बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। इन दौरान क्षेत्र के मोहल्ला मेहतान, पीठ बाजार, लोधा मंडी, कस्साबान, श्यामनगर, रेलवे रोड, हज्जावान, राजलोक कॉलोनी, संदेश विहार, श्रीएन्क्लेव, दुर्गा विहार, वृंदावन ग्रीन, सराय रोड, हरिलोक कॉलोनी आदि में बिजली की सप्लाई बंद रही। वही शुक्रवार रात को करीब दो घंटे तक उपनगरी ज्वालापुर की प्रथम और द्वितीय डिविजन में बिजली की सप्लाई बाधित रही। देर रात को बिजली की सप्लाई ऊर्जा निगम ने सुचारू की। रात और सुबह के समय बिजली गुल होने से गृहणियों को अपने घरों के कार्य पूरे करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर लोगों को बिना बिजली के पीने के पानी की किल्लत रही।