ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से मारपीट के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
विकासनगर
रविवार को क्षेत्र पंचायत चकराता की बैठक से लौट रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ साहिया में मारपीट के मामले ने रविवार रात को तूल पकड़ लिया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ मारपीट के खिलाफ उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास एसोसिएशन ने रविवार रात को राजस्व उपनिरीक्षक चौकी का घेराव किया। एसोसिएशन ने आरोपी की गिरफ्तारी व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर चौकी में देर रात तक डेरा डाले रखा। बाद में राजस्व उपनिरीक्षक के काफी मनाने बुझाने के बाद एसोसिशन के लोग शांत हुए। इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट चकराता में क्षेत्र पंचायत की बैठक समाप्त होने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे। इस दौरान साहिया में एक ग्रामीण राजेंद्र जोशी निवासी सुजऊ के साथ उनकी कहासुनी हो गयी। कहासुनी इतनी अधिक बढ़ गयी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट ने साहिया राजस्व उपनिरीक्षक चौकी पहुंचकर राजेंद्र जोशी पर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी। तभी यह बात उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास एसोसिएशन के पदाधिकारियों तक पहुंच गयी। एसोसिएशन के लोग तत्काल साहिया पहुंच गये। एसोसिएशन ने राजस्व उपनिरीक्षक साहिया का घेराव किया। कहा कि तत्काल आरोपी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय। अपनी मांग को पूरा करने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चौकी पर धरना देकर डेरा डाल दिया। देर रात तक एसोसिएशन के लोग अपनी मांग को लेकर चौकी पर डटे रहे। किसी तरह राजस्व उपनिरीक्षक जियालाल काफी समझा बुझाकर व कानूनी कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी शांत होकर वापस लौटे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार न किया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। राजस्व उपनिरीक्षक जियालाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। घेराव करने वाले एसोसिएशन के लोगों में राजेश थापली, पुष्पेंद्र त्यागी, हिमांशु सैनी, जुल्फीकार हुसैन, दर्शन सिंह सजवाण, प्रवींद्र कुमार, नितिन कुमार, रागिनी जोशी, दिनेश उपाध्याय, पूजा खंडूरी, अंजना शर्मा, उर्मिला यादव,मोनिका, अमित कुमार,अखिलेश कुमार आदि शामिल रहे।