फाउंडेशन करेगा समाजसेवियों को सम्मानित
हरिद्वार। विवान फाउंडेशन की ओर से दो अप्रैल को जय हिंद ह्यूमैनिटी एचिवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा चैहान ने बताया कि महिला अधिकारों के क्षेत्र में कार्य कर रहे फाउंडेशन की और से शुभारंभ बैंक्वेट हॉल में आयोजित किए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किए जाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व सीएम सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहेंगे।