संदिग्ध हालात में युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज
काशीपुर। पहाड़ पर काम करने के लिए कहकर घर से निकला एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को मोहल्ला खालिक कॉलोनी अल्ली खां निवासी मुस्तफा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा उसका 25 वर्षीय पुत्र शाहनवाज 3 अप्रैल को दोपहर करीब तीन बजे पहाड़ पर काम करने जाने की बात कहकर निकला था। जो आज तक वापस घर नहीं आया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।