देश में चिकित्सकों की कमी पर जताई चिंता
विकासनगर। राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला में जी-20 विषय पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जी-20 सम्मेलन, इस समूह में शामिल देशों की राजनैतिक, भौगोलिक, एतिहासिक जानकारी मुहैया कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में मानसी उनियाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। ‘भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं चुनौतियां एवं अवसर विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दमदार विचार रखे। मानसी उनियाल और टीना ने आयुष्मान कार्ड को वर्तमान समय के लिए सबसे अच्छी योजना बताया। अदिति सैनी ने कोविड संक्रमण काल में नि:शुल्क टीकाकरण के लिए सरकार की प्रशंसा की। अवंतिका पुंडीर ने भारत की बढ़ती जनसंख्या को स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बताया। इशरत ने अपने निबंध में 13 हजार लोगों पर एक चिकित्सक की तैनाती को चुनौती बताने के साथ ही अस्पतालों में साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त करने पर जोर दिया। नीलम ने ब्लड बैंक की कमी और गांवों में झोलाछाप चिकित्सकों की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की। प्रतियोगिता के तहत टीना ने द्वितीय, नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मालिनी और अवंतिका पुंडीर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. एनपी निराला, नोडल अधिकारी डॉ. डीएस मेहरा, प्रो. राजमणि पटेल, प्रो. कुलदीप सिंह, डॉ. कामना लोहानी, डॉ. मुक्ता डंगवाल आदि मौजूद रहे।