केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो लोग एयर लिफ्ट
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में ऑक्सीजन की कमी से अचानक तबीयत बिगड़ने पर दो लोगों को पवनहंस हेलीकॉप्टर द्वारा वापस लाया गया। साथ ही उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। बीते दो दिनों से केदारनाथ में मौसम काफी खराब है, जिससे यहां लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। रविवार को डीजीसीए निरीक्षण के बाद पवनहंस हेलीकॉप्टर कंपनी को सूचना दी गई कि केदारनाथ धाम में दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई है जिन्हें एयर लिफ्ट कर फाटा ले जाना है। सूचना पर पवनहंस हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंचा जहां से राजेश स्वामी एवं नरेश रावत निवासी पोखरी चमोली को उनके सहायक प्रकाश रावत के साथ केदारनाथ धाम से पवन हंस हेलीपेड फाटा पर सुरक्षित पहुंचाया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हेलीकॉप्टर कपंनी द्वारा इस कार्य की सूचना उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा एवं बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह को दे दी गई।