सुविधाओं से लैस होंगे सितारगंज ब्लॉक के तीन सरकारी विद्यालय

 

रुद्रपुर। पीएम श्री योजना के तहत सितारगंज ब्लॉक के तीन सरकारी विद्यालयों का चयन हुआ है। चयनित विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित कर सुविधायुक्त बनाया जाएगा। मंगलवार को योजना के तहत चुने गए राइंका शक्तिफार्म, अटल उत्कृष्ट राइंका रूदपुर और जीजीआईसी सितारगंज का राज्य नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत ने भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की शैक्षणिक और भौतिक सुविधाओं का भी जायजा लिया। प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी और प्रभारी प्रधानाचार्य जगदीश ततरानी ने नोडल अधिकारी को विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया। राज्य नोडल अधिकारी सारस्वत ने बताया चयनित विद्यालयों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, डिजिटल पुस्तकालय, कौशल, कंप्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसके अलावा खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। यहां कार्तिक स्वर्णकार, डीपी सेन, हृयदेश चौहान, डॉ मृत्युंजय सिंह, संजय कुमार, वीरपाल सिंह, अजय कुमार वाजपेयी, सुभाष सिंह, शाहीन जहीर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *