एडमिन इलेवन और होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन विजयी
नैनीताल। एजी ऑफिस हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित 11वीं ज्यूडिशियल क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को भी डीएसए मैदान में जारी रही। इसमें एडमिन इलेवन और होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन की टीम विजयी रही। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमिन इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में व्यापार मंडल रेट की टीम 19 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरा मुकाबला होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन और व्यापार मंडल तल्लीताल के मध्य खेला गया। इसमें होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में व्यापार मंडल तल्लीताल की टीम 16 ओवरों में 135 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के निर्णायक मोहम्मद बिलाल, आनंद मेहता, सतीश उपाध्याय व विनीत पाठक रहे।