कांग्रेस का गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हल्ला बोला है। गृहमंत्री पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार को डोईवाला के कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने देश के गृह मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बीते दिनों गृह मंत्री द्वारा कर्नाटक के विजयपुरा, बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास रिवर्स गियर में होगा, वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा। कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे। इसी मामले में कर्नाटक में एआईसीसी राष्टीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कहा कि जिस रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया, उस रैली में गृह मंत्री व आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों में शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया जाए। अगर जल्द ही एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री, डोईवाला युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष सावन राठौर, राहुल सैनी, करतार नेगी, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली, अनुज कन्नौजिया, महेश लोधी, शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे।