गुरुग्राम के युवक का शव बरामद
ऋषिकेश। शिवपुरी क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर छह दिन पहले गंगा में बहे गुरुग्राम के युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। परिजनों की शिनाख्त के बाद शव मुनिकीरेती पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उमेश (25) पुत्र अनिल यादव, निवासी ग्राम कलवाड़ी, गुरुग्राम हरियाणा चार दोस्तों के साथ मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने पहुंचा था। 22 अप्रैल को शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर गंगा में नहाते हुए अचानक तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गया, जिसके बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को गरुड़चट्टी पुल के पास टीम को एक शव गंगा में तैरता दिखा। शव को कब्जे में लेने के बाद एसडीआरएफ ने आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को इस बाबत सूचित किया। उमेश के परिजनों ने उसकी पहचान की। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शव को मुनिकीरेती पुलिस के सुपुर्द किया गया है।