फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने शिवालिक अकादमी को हराया
देहरादून। द्वितीय मंगू लाल ढींगीया मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने शिवालिक अकादमी को 5-1 के अंतर से शिकस्त दी। प्रेमनगर स्थित उत्तराखंड फुटबॉल एरीना में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले हाफ में ही स्पोर्ट्स कॉलेज ने तेज खेलते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी। 11वें मिनटमें पीयूष, 18वें मिनट में अक्षित, 24वें मिनट में हेमराज ने गोल किया। दूसरे हाफ के 30वें मिनट में शिवालिक के अभय चौहान ने गोल मारकर स्कोर 3-1 जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद पीयूष और हर्ष ने एक-एक गोल दागकर स्पोर्ट्स कॉलेज को जीत दिलाई। मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अरुण मल्होत्रा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए फुटबॉल एरीना को बधाई दी। मौके पर हरीश चंद्र ढींगीया, बीएल टांक, शिवनाथ सिंह पंवार, मनोज नेगी, शहीद हुसैन, नंद किशोर, पिंगी, बीपी शर्मा, अविनाश आदि मौजूद थे।