सिलिका नैनो कण देंगे भवन को मजबूती
रुड़की। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की ओर से विकसित की गई तकनीक सिलिका नैनो कणों के निर्माण की प्रक्रिया संबंधी जानकारी का हस्तांतरण मुंबई, महाराष्ट्र की एक कंपनी मै. एसपी कोनकेयर प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। इस अवसर पर कोनकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास डी पाटील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद पंचोलिया, तकनीकी सलाहकार अमित दिक्षित एवं तकनीकी प्रबंधक वाहिद बशीर करोल उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक डॉ. आर प्रदीप कुमार ने बताया कि भवन निर्माण के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन नई एवं अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गई नैनो कणों का उपयोग करके सीमेंट, कंक्रीट की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है।