शिक्षक की पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ी
काशीपुर। शिक्षक की पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ गई। छात्रा को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं, विद्यालय प्रबंध समिति ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटा दिया है। घटना की जांच भी कराई जा रही है। घटना से अभिभावकों में रोष है। ब्लॉक क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने पढ़ाई को लेकर आठवीं कक्षा की एक छात्रा की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ गई। छात्रा के पिता ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि छात्रा की हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई। इधर, घटना से गुस्साए छात्रा के अभिभावक तथा अन्य लोगों ने स्कूल पहुंचकर कड़ी नाराजगी का इजहार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चौहान ने बताया कि शिक्षक को स्कूल से बाहर कर दिया है। साथ ही घटना की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर विधायक आदेश चौहान ने भी घटना की निंदा की है।