यातायात पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
रुड़की। यातायात पुलिस की ओर से शहर के एक निजी स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। बताया कि वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोकें। छात्रों से यातायात नियमों को लेकर सवाल भी किए गए जिनका छात्रों ने सटीक जवाब देकर तालियां बटोरी।
पुलिस अधीक्षक यातायात रेखा यादव के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है। अभियान के तहत स्कूल, कंपनी व शहर में विभिन्न लोगों की मदद से यातायात नियमों का पालन पाठ पढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राकेश रावत के निर्देशन में एवीएन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया। जहां प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। बताया कि वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल न करें। ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड से बचें। दुपहिया पर हमेशा हेलमेट पहने, ताकि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा की जा सके। खतरनाक स्टंट न करें क्योंकि कई बार स्टंट में वाहन चालक अपनी जान गवा चुके हैं।