रेलवे की केबल चोरी में कबाड़ी समेत दो गिरफ्तार
रुड़की। रेलवे की केबल चोरी में कबाड़ी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का केबल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरपीएफ चौकी प्रभारी रामभरोसे ने बताया कि पांच जनवरी को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास से रेलवे का केबल चोरी हो गया था। सूचना पर आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। अज्ञात में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी। आकाश उर्फ टिंकू (26) पुत्र उमेश कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला गोल भट्ठा नई टंकी के पास कोतवाली सिविल लाइंस ने केबल चोरी किया था। आकाश ने पूछताछ में बताया कि कबाड़ी मोहिन मलिक (26) पुत्र मोबीन अहमद निवासी मोहल्ला किला काजी के घर के पास कोतवाली मंगलौर को केबल बेचा था। आरपीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को रेलवे का सामान चोरी करने और बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह चौहान, बसंत लाल, प्रकाश चंद्र, डाल चंद्र शर्मा और विजय कुमार शामिल रहे।