छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य

हरिद्वार। डीपीएस सोसायटी के अध्यक्ष वीके शुंगलू ने कहा कि आयोजन दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। डीपीएस रानीपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वह अनुकरणीय है। निसंदेह यह आयोजन प्रधानाचार्य के विजन, अध्यापकों की लगन और छात्रों के प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसी पावन भूमि पर आकर मैं स्वयं को ऊर्जावान अनुभव करता हूं l यह बातें उन्होंने शनिवार को कार्यक्रम के दौरान कही। बीएचईएल के मुख्य सभागार में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत से उपस्थित जन समूह का अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डीपीएस सोसायटी के अध्यक्ष वीके शुंगलू एवं मधु शुंगलू को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा एवं सुलेखा झा, डीपीएस रानीपुर के प्रो. वाइस चेयरमैन एसके सोमानी एवं आरती सोमानी, मेंबर फाइनेंस विवेक गोयल ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने कहा कि पठन-पाठन के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य है l ऐसे आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा को पहचानने तथा उसे निखारने का अवसर मिलता है। आज के तकनीकी युग में नई शिक्षा नीति के प्रमुख सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए हम कौशल विकास को महत्व दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने में विद्यालय परिवार ने महीनों परिश्रम किया है। हमारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा इसीलिए हमने आयोजन को ‘अनवरत नाम दिया है। प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि डीपीएस रानीपुर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है l वीके शुंगलू ने विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग के नवनिर्मित भवन, प्लेस्टेशन तथा बास्केटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया तथा स्विमिंग पूल का शिलान्यास भी किया l इस मौके पर पविन्दर सिंह बल, अनुपमा श्रीवास्तव, आरती बाटला, उमा पांडेय, शालिनी भटनागर, सांची चतुर्वेदी, दीपिका जोशी, कीर्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *