डीएम ने अधिकारियों को दिलाई हिमालय बचाओ की शपथ

 

नई टिहरी। हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा दिलाई। दूसरी ओर जिले के विभिन्न विद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा ली। टिहरी में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ में डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी, राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में प्रधानाचार्य पीएल शाह, राजकीय इंटर केशरधार नैचोली में प्रधानाचार्य मलेंद्र कुमार ने तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्रों को हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा दिलाई। करीब एक हजार से अधिक छात्रों के साथ शिक्षक, कर्मचारियों ने बचाओ की प्रतिज्ञा ली। उधर दूसरी ओर देवप्रयाग संगम पर तीर्थ पुरोहितों ने हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा ली। मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस आसीमा गोयल, डीएफओ पुनीत तोमर, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु डा. जैन सहित सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ प्रतिज्ञा लेने वाले शिक्षकों में विनीत रतूड़ी, अमर देव,सुनीता रावत, सपना चौहान, घीमन सिंह रावत, अरिवंद कोठियाल, महावीर राणा, दीपक कपूर, पहल सिंह, अनूप थपलियाल, राजेंद्र रावत, अंजना गैरोला, नवीन भारती, राजेश कंडवाल, सुनील मेगवाल, सुंदर सेमवाल, पंड़ित जमुना डबराल, गोपीनाथ कोटियाल, ऋभष कुमार, ललित मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राऐं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *