शिवम चतुर्वेदी के लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों ने दी बधाई
रुद्रपुर। शहर के समीपवर्ती गांव फौजी मटकोटा के युवा शिवम चतुर्वेदी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। उन्हें बुके भेंटकर शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव फौजी मटकोटा के पूर्व प्रधान रहे स्व. राकेश चतुर्वेदी और विजया चतुर्वेदी के पुत्र शिवम चतुर्वेदी ने भारतीय सेना में पास आउट किया। इसके बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद तैनात हो गए। ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात उन्हें गुवाहाटी असम में नियुक्ति मिली है। सोमवार को पार्षद मोहन खेड़ा समेत अन्य ग्रामीणों ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत किया। कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि यहां का युवा भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बना है। यहां गुलाब सिंह सिरोही, मुकेश चतुर्वेदी, रामकिशन खेड़ा, गुलशन जुनेजा, रोशन कालडा, गिरधर सिंह, रघुराज, रावत, कैलाशपुरी, देवेंद्र बिष्ट, विजय मौर्य आदि ग्रामीण के लोग मौजूद रहे।