नेगी को मिलेगा उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
देहरादून। यंग उत्तराखंड संस्था उत्तराखंड सिने अवार्ड्स की विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में अभिनेता बलराज नेगी को यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और पदमश्री लोकगायिका माधुरी बड़थ्वाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड देगी। हरिद्वार रोड स्थित होटल में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष सुभाष काण्डपाल ने बताया कि इसबार 30 सितंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया जाएगा। संस्था 10 वर्षों से आयोजन कर रही है। फीचर फिल्म कैटगरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सह अभिनेता, सह अभिनेत्री, कहानी, अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक, फिल्म अवार्ड दिया जाएगा। इसी प्रकार कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ गायक, गायिका, गीतकार, संगीतकार, वीडियो निर्देशक, रिक्रिएशन के अवार्ड दिए जाएंगे। संस्था के महासचिव अनूप डोबरियाल ने बताया कि फीचर फिल्म एवं वीडियो गीत-संगीत के अलावा इस बार शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म को भी यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर सम्मानित किया जायेगा। जूरी सदस्यों के परिणामों के आधार पर नामांकन के प्रथम चरण का काम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है और अंतिम चरण के लिए जूरी के साथ साथ पब्लिक वोटिंग के आधार पर विजेता का निर्णय लिया जायेगा। मौके पर यंग उत्तराखंड के सदस्य भूपेंद्र मनोला, काव्य, ललित जोशी आदि मौजूद थे।