गोर्खाली सुधार सभा में छात्रों की कॅरियर काउंसिलिंग कराई
देहरादून। एनडीएस, सीडीएस अग्निवीर भर्ती को लेकर गोर्खाली सुधार सभा में छात्रों की कॅरियर काउंसिलिंग कराई गई। काउंसिलिंग में विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10 से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन की शुरुआत में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का अभिनंदन किया। इस दौरान 11 गोर्खा रेजिमेंट के लखनऊ से आये हुए सैनिक अधिकारियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए सेना भर्ती की विस्तार से जानकारी दी। जिसमें थलसेना, वायुसेना और नौ सेना में प्रवेश के लिए योग्यता और दिशा निर्देश की जानकारी दी। छात्रों ने अपनी रुचि के हिसाब से प्रश्न भी पूछे। कॅरियर काउंसलिंग में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सीबी थापा ने अपने अनुभव, संघर्ष की कहानी साझा की। काउंसिलिंग के जरिए छात्रों को सेना भर्ती के प्रति जागरूक भी किया गया। काउंसिलिंग में करीब 150 छात्र शामिल हुए। काउंसिलिंग में मेजर एबी राई, मेजर पीसी कार्की, लेफ्टिनेंट टीडी भूटिया, सूबेदार मेजर एके राई, कैप्टन एसके थापा, कैप्टन डीएस भंडारी, कैप्टन पीके राई, लेफ्टिनेंट महेश शाही, सूबेदार एचबी राना, सूबेदार श्याम प्रकाश राई, हवलदार मोहित कुमार शामिल रहे।