सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा व टेंपो चालक में मारपीट
रुडकी
पीपल चौक पर सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा व टेम्पो चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लात घुसे चले। मारपीट होता देख आसपास के लोगो ने बीचबचाव करा मामला शांत कराया। कलियर पीपल चौक पर सवारी के इंतजार में टेम्पो व ई रिक्शा चालक खड़े हुए थे। तभी रुड़की जाने के लिया सवारी आई जिन्हें ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा में बैठाने लगा। सवारी बैठाने को लेकर टेम्पो चालक ने उसका विरोध किया। जिसे लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी व गाली गलौज होने लगी। बात इतना बढ़ी की दोनों में जमकर मारपीट हुई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है पुलिस दोनों पक्षों से घटना की जानकारी कर रही है।