केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया
चम्पावत। बनबसा -केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनएचपीसी में 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया गया । प्रभारी प्राचार्य आनंद मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्काउटिंग के जनक बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद मुदस्सिर एवं बीपी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला । स्काउट्स और गाइड्स ने संगीत शिक्षिका शेफाली महेश्वरी के निर्देशन में रघुपति राघव राजा राम भजन गया ।प्रभारी प्राचार्य आनंद मिश्रा ने सभी स्काउट एवं गाइड से अपील की कि वे देश में शांति बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें।